विधानसभा चुनाव के लिए जिला प्रशासन एवं सीएपीएफ व एसएसबी के पदाधिकारियों के बीच समन्वय बैठक

न्यूज स्कैन ब्यूरो, सुपौल

आसन्न विधानसभा चुनाव 2025 के दृष्टिगत जिला प्रशासन एवं सीएपीएफ और एसएसबी अधिकारियों के बीच समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिलाधिकारी सावन कुमार, पुलिस अधीक्षक सरथ आर. एस., उप विकास आयुक्त सारा अशरफ़, अपर समाहर्ता सच्चिदानंद सुमन तथा एस.एस.बी. 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह अपने समस्त टीम कमांडरों के साथ उपस्थित रहे।
बैठक में निर्वाचन कार्यों के सुचारू संचालन हेतु सुरक्षा व्यवस्था, बलों की तैनाती, संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील क्षेत्रों की पहचान, समन्वय एवं संचार प्रणाली तथा मतदान प्रक्रिया के दौरान शांति एवं निष्पक्षता बनाए रखने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।
जिलाधिकारी सावन कुमार ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्वाचन कार्यों में पारदर्शिता, निष्पक्षता एवं समयबद्धता सुनिश्चित की जाए तथा जिला प्रशासन और केंद्रीय बलों के बीच सतत समन्वय बनाए रखा जाए ताकि चुनाव प्रक्रिया निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।