न्यूज स्कैन ब्यूरो, सुपौल
विधानसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचनपदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी सावन कुमार ने आईटी कॉलेज और बीएसएस कॉलेज में बनाए जा रहे डिस्पैच/रिसिविंग सेंटर और मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान, उन्होंने कार्य को समय पर पूरा करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मुख्य बिंदु
आईटी कॉलेज, सुपौल: यहां पिपरा और त्रिवेणीगंज विधानसभा क्षेत्रों के लिए डिस्पैच सेंटर बनाए जा रहे हैं।
बीएसएस कॉलेज में : सुपौल, छातापुर और निर्मली विधानसभा क्षेत्रों के लिए डिस्पैच और सुपौल जिले के सभी विधान सभा क्षेत्रों के लिए रिसीविंग सेंटर की व्यवस्था यहां की जा रही है।
मतगणना केंद्र: जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतगणना केंद्र भी बीएसएस कॉलेज में ही बनाया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने सभी कार्यों की प्रगति का बारीकी से जायजा लिया और यह सुनिश्चित करने को कहा कि चुनाव से संबंधित सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चलें। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराना प्रशासन की प्राथमिकता है। मौके पर डीडीसी सारा अशरफ सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
















