विधानसभा चुनाव को लेकर जिला स्तरीय प्रवर्तन एजेंसियों के साथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम ने की बैठक

न्यूज स्कैन ब्यूरो, सुपौल

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी सावन कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को सभी जिला स्तरीय प्रवर्तन एजेंसियों (District Enforcement Agency) के नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी के द्वारा उपस्थित सभी जिला स्तरीय प्रवर्तन एजेंसियों (District Enforcement Agency) के नोडल पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। तत्पश्चात जिला निर्वाचन पदाधिकारीसह जिलाधिकारी, सुपौल द्वारा आसन्न विधान सभा आम निर्वाचन 2025 की निर्वाचन प्रक्रिया में निर्वाचन व्यय अनुश्रवण का महत्व बताते हुए उल्लेख किया गया कि स्वच्छ एवं निष्पक्ष चुनाव के रास्ते में बड़ी बाधाओं में से एक बड़ी बाधा कुछ अभ्यर्थियों एवं राजनीतिक दलों द्वारा धन-बल का दुरूपयोग करना है। निर्वाचन के दौरान कई अभ्यर्थी एवं राजनीतिक दल मतदाताओं को तरह-तरह के प्रलोभन देते हैं तथा कानून द्वारा निर्वाचन व्यय हेतु निर्धारित सीमा से अधिक खर्च करते हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि आसन्न विधान सभा आम निर्वाचन 2025 की प्रतिस्पर्धा की संभावना को देखते हुए निर्वाचन व्यय के सफल अनुश्रवण हेतु सभी प्रवर्तन एजेंसियों के बीच गहन समन्वय का होना आवश्यक है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि वर्तमान चुनाव के दौरान मतदाताओं को प्रलोभन देने हेतु उनके बीच नगद, शराब, मादक पदार्थ, बहुमूल्य उपहार अथवा रिश्वत आदि के रूप में वितरित किया जाता है। इसको ध्यान में रखते हुए Illigal cash, Illigal liquor, Drugs, Narcotics आदि के अवैध परिचालन एवं वितरण पर कड़ी नजर रखने हेतु सभी प्रवर्तन एजेंसियों के नोडल पदाधिकारी को निर्देशित किया गया।
उन्होंने बताया कि उक्त गतिविधियों पर नजर रखने हेतु इस कार्यालय के आदेश ज्ञापांक 1028/निर्वा० 30 सितंबर के द्वारा प्रत्येक विधान सभा में कम से कम तीन-तीन यानि 15 FST एवं तीन-तीन SST यानि कुल 16 SST का गठन किया गया है। जिसे समन्वय कर के सभी प्रवर्तन एजेंसी अनुश्रवण संबंधी कार्य सम्पादित करायेंगे।
निर्वाचन व्यय एवं अनुश्रवण के क्रम में मद्य निषेध, पुलिस विभाग के पदाधिकारियों को पुलिस अधीक्षक, सुपौल के पत्रांक 185/ चुनाव 17 सितंबर द्वारा अंतराष्ट्रीय एवं अंतर्जिला सीमा पर कुल 26 चेक पोस्ट बनाया गया है। जिस पर लगातार अनुश्रवण करने का निदेश नोडल पदाधिकारी, प्रवर्तन एजेंसियों को दिया गया। साथ ही इसकी सूचना सभी संबंधितों को साझा करने हेतु तथा बेहतर समन्वय स्थापित करने हेतु अवैध राशि एवं वस्तुओं के परिचालन पर कड़ी कार्रवाई करने का निदेश दिया गया।
उन्होंने बताया कि अग्रणी बैंक प्रबंधक के साथ अवश्य रूप से समन्वय स्थापित किया जाय कि चुनाव के दौरान किसी बैंक खाता से बड़ी संख्या में राशि का अंतरण होता है तो इसकी सूचना अधोहस्ताक्षरी को ससमय उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे, ताकि अंतरण वाले खाता के संबंध में आवश्यक जाँच पड़ताल किया जा सके।
वाहन चेकिंग के दौरान Courteous/Decent व्यवहार रखना है तथा आयोग द्वारा निर्गत SOP का पालन करते हुए ख्याल रखना है कि किसी भद्र नागरिकों को असुविधा न हो सके।
संबंधित एजेंसियों को चुनाव के दौरान ससमय प्रतिवेदन तैयार कर उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया। साथ ही प्रवर्तन एजेंसी के नोडल पदाधिकारियों को आयोग द्वारा निर्गत निदेश का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करते हुए निर्वाचन व्यय के प्रभावी अनुश्रवण का अनुरोध किया गया।