सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने देर रात किया बाइक से चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण

न्यूज स्कैन ब्यूरो, सुपौल

स्वच्छ व निष्पक्ष विधानसभा निर्वाचन हेतु जिला प्रशासन के द्वारा विभिन्न जगहों पर वाहनों की आवाजाही एवं असामाजिक तत्वों पर नजर रखने हेतु विभिन्न जगहों पर चेक पोस्ट बनाया गया है। अनुमंडल पदाधिकारी सदर इंद्रवीर कुमार के द्वारा रात्रि 1 बजे से लेकर 2 बजे तक इन चेक पोस्टों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय अनुमंडल पदाधिकारी आम नागरिक के तरह मोटरसाइकिल पर बैठकर चेकपोस्ट का मुआयना किया गया ताकि रात्रि में इस बात की जानकारी प्राप्त की जा सके कि चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्ति पदाधिकारी और पुलिस के जवानों के द्वारा वाहनों को रोक कर चेकिंग की जा रही है अथवा नहीं। निरीक्षण के क्रम में आम आदमी के रूप में आए अनुमंडल पदाधिकारी के दो पहिया वाहन को भी रोका गया। इस बात पर अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गई एवं वहां उपस्थित सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों को इसी तरह बिना किसी भेदभाव के सामान्य अथवा अतिविशिष्ट लोगों के बीच फर्क किए बिना तलाशी लिए जाने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण के क्रम में कुछ जगहों पर दंडाधिकारी अनुपस्थित होने के कारण तीन दंडाधिकारियों से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। परसरमा चेक पोस्ट पर अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा स्वयं पुलिस बल की सहायता से वाहनों की चेकिंग करवाई गई एवं चेक पोस्ट पर रात 2 बजे वाहन चेकिंग के दौरान वहां से एक लाख अटासी हजार रुपए बरामद किए गए। इसके संदर्भ में वाहन मालिक के द्वारा कोई भी साक्ष्य अथवा जानकारी नहीं दी गई। अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देशानुसार उपस्थित दंडाधिकारी के द्वारा राशि को जप्त करते हुए आगे की कार्रवाई का निर्देश दिया गया। भ्रमण के क्रम में सभी दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सभी वाहनों की चेकिंग की जाए एवं किसी भी परिस्थिति में सामान्य अथवा अति विशिष्ट लोगों के बीच फर्क ना कर सभी वाहनों की सघन तलाशी ली जाए ताकि चुनाव के समय पैसों के आवाजाही पर नियंत्रण रखा जा सके साथ ही अवैध और असामाजिक तत्वों पर नजर रखते हुए शराब के व्यापार पर भी अंकुश लगाया जा सके।