न्यूज स्कैन ब्यूरो, सुपौल
आगामी बिहार विधानसभा आम चुनाव 2025 की तैयारियों के तहत आज वरीय पदाधिकारी, कम्युनिकेशन कोषांग सह अपर समाहर्ता सच्चिदानंद सुमन की अध्यक्षता में कम्युनिकेशन कोषांग की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक में यह बताया गया कि कम्युनिकेशन कोषांग का मुख्य दायित्व जिला संचार योजना (Communication Plan) एवं जिला निर्वाचन प्रबंधन योजना (District Election Management Plan) का निर्माण, संकलन और संप्रेषण सुनिश्चित करना है। यह कोषांग विभिन्न शाखाओं से आवश्यक सूचनाएँ एकत्र कर निर्वाचन संबंधी योजनाओं को एकीकृत रूप में तैयार करता है, ताकि समय पर उन्हें संबंधित पदाधिकारियों तक पहुँचाया जा सके।
अपर समाहर्ता ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप सभी योजनाओं को समयबद्ध रूप से अद्यतन कर जिला निर्वाचन पदाधिकारी के अनुमोदन हेतु प्रस्तुत किया जाए।
उन्होंने यह भी कहा कि निर्वाचन कार्यों में पारदर्शिता और दक्षता बनाए रखने के लिए संचार प्रणाली को सुदृढ़ बनाना आवश्यक है, ताकि किसी भी परिस्थिति में त्वरित सूचना आदान-प्रदान सुनिश्चित हो सके।
बैठक में कम्युनिकेशन कोषांग के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।