बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर जिला शाखा ने किया समाहरणालय गेट पर प्रदर्शन

न्यूज स्कैन ब्यूरो सुपौल

अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ से संबद्ध बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर राष्ट्रव्यापी आन्दोलन प्रदर्शन कार्यक्रम के तहत जिला शाखा द्वारा धरना-प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर महासंघ के पदाधिकारियों व कर्मचारियों ने जिले भर से पहुंचकर अपनी एकजुटता दिखाई और सरकार से 11 सूत्री मांग को लागू करने की मांग की ।
दिए गए ज्ञापन में सभी चारों श्रम संहिताएं को रद्द करने,pERDA अधिनियम को रद्द करने ,
NPS/uPS को समाप्त कर सभी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना लागू करने, 8 वां वेतन आयोग गठित करने तथा पाँच वर्ष में वेतन पुनरीक्षण करने,नई शिक्षा नीति को रद्द करने,
सभी अनुबंधित कर्मियों को नियमित करने, महंगाई भत्ता व महंगाई राहत की बकाया किस्तें देने ,सभी कर्मचारियों व पेंशनरों को व्यापक स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ देने,
सरकारी विभागों में निजीकरण व ठेका प्रथा पर रोक लगे, वेतनमान विसंगति दूर करने ,राज्य कर्मियों को भी केन्द्र के समकक्ष सुविधा देने सहकारी संबंधों को पुनर्स्थापित करने सहित अन्य मांगे शामिल है।
धरना कार्यक्रम में महासंघ के कई पदाधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए और सरकार को चेतावनी दी कि यदि माँगों पर शीघ्र निर्णय नहीं लिया गया तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।इस मौके पर बिहार अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला मंत्री सूर्य नारायण राम,बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष विनोद कुमार, राजेश चन्द्रा, विभूति कुमार, राजबली पाठक , सुभाष कुमार, मो रहमत, मो नजरे आलम, ओम कुमार, प्रिय रंजन, प्रदीप सिंह, मनोज कुमार, मिंकू कुमार, राजीव रंजन, मो अनवारुल ,दिनेश कुमार, प्रदीप कुमार, भीम रजक, मनीष मुस्कान, नितेश कुमार, पंचानन्द ,आशुतोष , सरोज कुमार, विनोद निराला, राज किशोर रंजन, नन्द कुमार झा, कार्तिक कुमार, राणा प्रताप सिंह, शमशेर, राज तिलक, सत्येंद्र कुमार , मो आरफीन समेत बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद थे ।