- बीईओ पहुंचे मौके पर, प्रधानाध्यापक को दी चेतावनी — शुक्रवार तक सुधार नहीं तो कार्रवाई तय
न्यूज़ स्कैन ब्यूरो, सुपौल
सरायगढ़ प्रखंड के बनैनिया पंचायत स्थित कोसी महासेतु के समीप मध्य विद्यालय औरही में मूलभूत सुविधाओं की भारी कमी से नाराज़ छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों का ग़ुस्सा गुरुवार को सड़क पर फूट पड़ा। बच्चों और ग्रामीणों ने पश्चिमी गाइड बांध पर बनी मुख्य सड़क को करीब दो घंटे तक पूरी तरह जाम कर दिया।
तेज धूप और उमस भरी गर्मी में सड़क पर खड़े छात्र-छात्राओं और अभिभावकों ने विद्यालय की बदहाली के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। छात्रों का आरोप था कि विद्यालय में पंखे नहीं हैं, न ही बैठने की समुचित व्यवस्था। बुधवार को भीषण गर्मी के कारण कुछ छात्र बेहोश होकर गिर पड़े, जिसके बाद स्थिति और बिगड़ गई।
गुरुवार सुबह बच्चे अभिभावकों के साथ विद्यालय नहीं जाकर सड़क पर पहुंच गए। उन्होंने विद्यालय प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। मिड डे मील में गड़बड़ी, छात्रवृत्ति में मनमानी और समय रहते समस्याओं का समाधान न करने का आरोप लगाया गया।
सूचना मिलते ही प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (BEO) शिव शंकर पंडित मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया। उन्होंने विद्यालय प्रधान को सख्त निर्देश दिया कि शुक्रवार तक पंखे की व्यवस्था की जाए और मिड डे मील की गुणवत्ता सुधारी जाए।
BEO ने बताया कि विद्यालय फूस के अस्थायी ढांचे में चल रहा है, जहां गर्मी में पढ़ाई बच्चों के लिए बेहद कठिन है। प्रधानाध्यापक के अनुसार, गर्मी की छुट्टियों में पंखे चोरी हो गए थे और फंड की कमी के चलते अभी तक उनकी आपूर्ति नहीं हो सकी।
वहीं प्रदर्शन कर रहे अभिभावकों ने चेतावनी दी कि अगर 24 घंटे के भीतर सुधार नहीं हुआ, तो वे जिला मुख्यालय पर धरना देंगे और ज़िला शिक्षा पदाधिकारी से मिलकर कार्रवाई की मांग करेंगे।