न्यूज स्कैन ब्यूरो, सुपौल
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के 26 अगस्त को आगमन के मद्देनजर समाहरणालय,स्थित लहटन चौधरी सभागार में जिला पदाधिकारी सावन कुमार,पुलिस अधीक्षक शरथ आर एस के द्वारा प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की संयुक्त ब्रीफिंग की गई। ब्रीफिंग में प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि राहुल गांधी का सुपौल में आगमन 8 बजे पूर्वाह्न में निर्धारित है। उनके आगमन के 3 घंटा पूर्व ही ड्यूटी पर प्रतिनियुक्त रहेंगे। कोई भी बाहरी व्यक्ति हैलपैड पर प्रवेश नहीं करेंगे। जिला प्रशासन,के द्वारा पूरे रूट की वीडियोग्राफी कराई जायेगी। प्रतिनियुक्त पदाधिकारी विशेषकर लोहिया चौक, महावीर चौक एवं हुसैन चौक पर सतर्कता के साथ डयूटी करेंगे अनावश्यक रूप से भीड़-भाड़ नहीं हो इसे ध्यान में रखेगें। उक्त अवसर पर एडीएम सच्चिदानंद सुमन, एसडीएम इन्द्रवीर कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी गयानंद यादव, जिला भू अर्जन पदाधिकारी सतीश कुमार रंजन, एसडीसी मुकेश कुमार यादव, प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।