- आधा दर्जन मामलों में वांछित अपराधी की गिरफ्तारी से पुलिस ने ली राहत की सांस
निलांबुज कुमार झा, भागलपुर
वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत के निर्देश पर आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने हेतु जिले के सभी थाना क्षेत्रों में चोरी, छिनतई एवं अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जगदीशपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक के पास से 19 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई है, इसके अलावा तस्करी में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है। गिरफ्तार युवक की पहचान मोहम्मद सोनू, पिता- स्वर्गीय आजाद मिस्त्री, घर – दीन नगर पुरैनी के रूप में हुई है। आए दिन पुरैनी रेलवे स्टेशन पर रेलवे यात्री से मोबाइल छिनताई का काम करता था। कुछ दिन पूर्व मोबाइल छिनताई में एक युवक की जान चली गई थी। उसमें मोहम्मद सोनू भी शामिल था, जगदीशपुर पुलिस को इसका बेसब्री से इंतजार था।
जगदीशपुर थाना अध्यक्ष अभय शंकर ने बताया कि विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए चोरी, छिनतई एवं मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम कसने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्त पर जगदीशपुर एवं बाईपास थाना में करीब आधा दर्जन केस था। इसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने राहत की सांस ली है, साथ ही गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ जारी है और इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत स्थानीय थाना को दें।
