राघोपुर में आवारा कुत्तों ने कई लोगों को काटा,आधा दर्जन से अधिक बच्चे-बड़े घायल

न्यूज स्कैन ब्यूरो, सुपौल/ राघोपुर

जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र के रेलवे ढाला एनएच 106 पर रविवार दोपहर एक आवारा कुत्ते ने आधा दर्जन से अधिक लोगों को काट कर घायल कर दिया। घायलों में बच्चे और बड़े दोनों शामिल हैं, जिन्हें तत्काल रेफरल अस्पताल राघोपुर में भर्ती कराया गया।यह घटना रविवार को करीब 1 बजे दिन में हुई। कुत्ते के हमले के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया।रेफरल अस्पताल राघोपुर में ड्यूटी पर तैनात डॉ. दीपक गुप्ता ने बताया कि सभी घायलों का प्राथमिक उपचार कर दिया गया है। उन्हें रेबीज वैक्सीन की पांच खुराकें दी जाएंगी। डॉक्टर के अनुसार, अभी भी कुत्ते के काटने से घायल मरीज अस्पताल आ रहे हैं।घायलों में राघोपुर वार्ड 12 निवासी दिनेश साह के 15 वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार, राघोपुर वार्ड 12 निवासी इंद्रजीत पासी की 12 वर्षीय पुत्री नंदनी कुमारी, बेरदह वार्ड 4 निवासी 61 वर्षीय रविंद्र सिंह और अरवल जिले के करपी निवासी आकाश चौधरी के 4 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार शामिल हैं।इस मामले में राघोपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) सत्येंद्र कुमार ने बताया कि वन विभाग द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर आवारा कुत्ते को पकड़ा जाएगा।