गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो पक्षों में पथराव, पुलिस बल की तैनाती

न्यूज स्कैन ब्यूरो, जमुई

टाउन थाना क्षेत्र के नीमारंग मोहल्ला शुक्रवार की रात अचानक तनावग्रस्त हो गया, जब गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते पत्थराव शुरू हो गया। दोनों ओर से ईंट-पत्थर चलने लगे, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। भगदड़ के बीच कुछ लोग चोटिल भी हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही टाउन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में लेने का प्रयास शुरू किया। पुलिस के पहुंचते ही पत्थराव रुक गया, लेकिन दोनों पक्षों के बीच तनाव बरकरार है। पुलिस घटनास्थल पर मौजूद लोगों से पूछताछ कर रही है और विवाद के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, मूर्ति विसर्जन करने वाले पक्ष का कहना है कि वे शांतिपूर्वक जुलूस निकाल रहे थे, तभी अचानक नीमारंग मोड़ के पास उन पर पत्थराव किया गया। दूसरी ओर, दूसरे पक्ष ने आरोप लगाया कि पत्थराव विसर्जन जुलूस में शामिल लोगों की तरफ से शुरू हुआ। हालांकि, पत्थराव की असल वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। दोनों पक्ष इस बारे में खुलकर कुछ भी बताने से बच रहे हैं।

घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। एसपी, डीएसपी और एसडीओ स्वयं घटनास्थल पर मौजूद रहकर हालात पर नजर बनाए हुए हैं। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन एहतियातन पूरे क्षेत्र को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है।

इस घटना के बाद नीमारंग इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि दोषियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और किसी भी हालत में कानून-व्यवस्था बिगड़ने नहीं दी जाएगी।