कोईली-खुटाहा में चोरी की अपाची मोटरसाइकिल बरामद, एक युवक गिरफ्तार

निलांबुज कुमार झा,.भागलपुर

बाईपास थाना पुलिस ने चोरी की गई एक अपाची मोटरसाइकिल बरामद करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई बुधवार को पुलिस उप-अनिरीक्षक सुमन भारती के नेतृत्व में की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बाईपास थानाध्यक्ष प्रभात कुमार शर्मा को गुप्त सूचना मिली थी कि ग्राम कोईली-खुटाहा में चोरी की एक मोटरसाइकिल छिपाकर रखी गई है। सूचना के सत्यापन हेतु पुलिस बल एवं सीएपीएफ के जवानों के साथ छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान ग्राम कोईली, पोस्ट खुटाहा निवासी युवराज कुमार (उम्र लगभग 19 वर्ष), पिता विनोद यादव के घर से एक सफेद रंग की अपाची मोटरसाइकिल (BR51C2792) बरामद की गई। पुलिस द्वारा कागजात मांगने पर आरोपी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका और न ही कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत कर सका। जब वाहन की जांच चालान मशीन से की गई, तो सामने आया कि उक्त नंबर एक हीरो फैशन प्रो मोटरसाइकिल का है, न कि अपाची का। पूछताछ में युवराज कुमार ने बताया कि यह बाइक ग्राम कोईली निवासी सुरज कुमार, पिता स्वर्गीय गोपाल यादव द्वारा चोरी कर लाया गया था और वही उसे युवराज के पास छोड़ गया था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर वाहन जब्त कर लिया है। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।