भागलपुर में राज्यस्तरीय राज्य पुरस्कार परीक्षण शिविर का तीसरा दिन संपन्न

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
स्काउट गाइड भवन, भागलपुर में 29 अगस्त से 2 सितंबर तक आयोजित राज्यस्तरीय राज्य पुरस्कार परीक्षण शिविर का तीसरा दिन संपन्न हुआ।

प्रातः कालीन सत्र में सभी स्काउट गाइड को लाजपत पार्क मैदान में विभिन्न प्रकार के व्यायाम कराए गए। इसके बाद सफाई अभियान, जलपान और निरीक्षण कार्य संपन्न हुआ। तत्पश्चात झंडोतोलन समारोह आयोजित किया गया और उसके बाद लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया।यह शिविर 2 सितंबर तक लगातार चलेगा।

शिविर के सफल आयोजन एवं संचालन में जिला मुख्य आयुक्त मनोज कुमार सिंह, जिला सचिव प्रवीण कुमार झा, स्काउट शिविर प्रभारी विपिन कुमार सिंह, शिविर प्रभारी गाइड आकांक्षा प्रिया, जिला कोषाध्यक्ष नीरज कुमार राय, जिला प्रशिक्षक स्काउट मुकेश कुमार आजाद, जिला प्रशिक्षक गाइड अनु प्रिया, रेंजर नैंसी रानी और सिमरन का भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है।

प्रत्येक दिन प्रशिक्षण एवं परीक्षण कार्यक्रम के अतिरिक्त रात्रि में कैंप फायर का आयोजन भी किया जा रहा है। शिविर में भागलपुर एवं लखीसराय जिलों के स्काउट गाइड भाग ले रहे हैं।

विशेष रूप से 1 सितंबर को ग्रैंड कैंप फायर और 2 सितंबर को इस राज्य पुरस्कार परीक्षण शिविर का समापन होगा।

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट भागलपुर विपिन कुमार सिंह ने बताया कि शिविर का उद्देश्य स्काउट गाइडों में अनुशासन, नेतृत्व और राष्ट्रीय सेवा की भावना को बढ़ाना है।