न्यूज स्कैन ब्यूरो,अररिया
सशस्त्र सीमा बल अर्थात एसएसबी नई दिल्ली की विशेष महानिदेशक आईपीएस डॉ. अनुपमा नीलेकर चंद्रा दो दिनों से इंडो नेपाल बॉर्डर को सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रही है।साथ ही प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के अलावा एसएसबी और आईसीपी अधिकारियों के साथ मीटिंग कर चुनाव सहित अन्य सुरक्षा मुद्दे पर जानकारी ली।
सशस्त्र सीमा बल नई दिल्ली की विशेष महानिदेशक डॉ.अनुपमा नीलेकर चन्द्रा गुरुवार को बथनाहा स्थित एसएसबी 56वीं वाहिनी मुख्यालय पहुंची।जहां कमांडेंट आईपीएस शाश्वत कुमार सहित अन्य एसएसबी के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।तत्पश्चात शुक्रवार को जिला अधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक के साथ समन्वय बैठक आयोजित किया गया,जिसमें चुनाव व अन्य सुरक्षा मुद्दों पर विस्तारपूर्वक चर्चा किया गया।
एसएसबी विशेष महानिदेशक के बथनाहा हेडक्वार्टर पहुंचने पर सर्वप्रथम उन्हें एसएसबी जवानों द्वारा गार्ड आफ आनर दिया गया। तत्पश्चात
महोदया द्वारा वाहिनी कार्मिकों का सैनिक सम्मेलन लिया गया। जिसमें सर्वप्रथम एसएसबी शीर्षक गीत के साथ सैनिक सम्मेलन की कार्यवाही शुरू हुई। तत्पश्चात सैनिक सम्मेलन में विशेष महानिदेशक द्वारा सीमा प्रबंधन से संबंधित सभी कार्मिकों को दिशा निर्देश दिए गए तथा जवानों के साथ प्रोत्साहवर्धक संवाद किया गया और अंत में राष्ट्रगान कर सैनिक सम्मेलन का समापन किया गया।उसके उपरांत एसएसबी 56वीं वाहिनी बथनाहा कैंप का भ्रमण किया गया।जिसमें अधिनस्थ अधिकारी मैस, जवान मैस ,श्वान आवास तथा वाहिनी शस्त्रागार, चिकित्सालय एवं संयुक्त अस्पताल बथनाहा का भ्रमण किया गया।
एसएसबी विशेष महानिदेशक ने जोगबनी का भ्रमण के दौरान भारतीय भूमिपत्तन प्राधिकरण के पदाधिकारियों से वार्तालाप की।जिसके बाद जोगबनी बीसीपी गेट में भ्रमण के दौरान एसएसबी बॉर्डर इंटरेक्शन टीम के जवानों से सीधा संवाद की।
इस अवसर पर एसएसबी उप- महानिरीक्षक राजेश टिक्कू,56 वीं वाहिनी कमांडेंट शाश्वत कुमार एवं जिला अधिकारी अनिल कुमार तथा पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार और भारतीय भूमि पत्तन प्राधिकरण के अधिकारी व कार्मिक एवं सशस्र सीमा बल के वरिष्ठ अधिकारी गण उपस्थित रहे।जानकारी शुक्रवार को एसएसबी 56 वीं वाहिनी के कमांडेंट शाश्वत कुमार ने दी।
सशस्त्र सीमा बल की विशेष महानिदेशक ने बॉर्डर सुरक्षा को लेकर लिया जायजा















