एसएसबी ने किया 70 किलोग्राम गांजा किया जब्त

न्यूज स्कैन ब्यूरो, सुपौल

एस एस बी 45वीं बटालियन की सीमा चौकी पिपराही ने नाका ड्यूटी के दौरान की 70 किलोग्राम गांजा को जब्त करने में सफलता प्राप्त की है।
जानकारी देते हुए 45 वीं वाहिनी कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि सीमा पार से होने वाली तस्करी को रोकने के लिए एस.एस.बी के अधिकारी और जवान पूरी मुस्तैदी के साथ दिन-रात कठिन मेहनत कर रहे है और इसी का ही नतीजा है कि हमारे जवानों ने प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना कर असामाजिक तत्वों के मंसूबों पर पानी फेरते हुए सफलता हासिल की है ।
सूचना मिली थी कि स्पर संख्या 1000 के समीप कोशी नदी के किनारे मादक पदार्थ को छुपा कर रखा है , इसी क्रम में बिहार पुलिस थाना रतनपुरा के साथ संयुक्त नाका पार्टी का गठन किया गया एवं पार्टी उक्त स्थान के लिए अविलंब रवाना हो गई।
बताए गए स्थान पर पहुंचकर नाका पार्टी ने खोज बीन शुरू कर दी। कुछ देर बाद सफेद रंग की दो बोरी बरामद हुआl
बरामद बोरी की विधिवत तरीके से जाँच करने पर पता चला कि बोरे के अंदर रखा पदार्थ गांजा है, जिसका कुल वजन -70 किलोग्राम था ।
तत्पश्चात काग़ज़ी कार्यवाही के बाद बरामद गांजा को थाना रतनपुरा,जिला सुपौल को सुपुर्द कर दिया गया।
इस ड्यूटी के दौरान एसएसबी के सहायक उप निरक्षक बालकृष्ण एवं बिहार पुलिस के सहायक उप निरक्षक सुमित व अन्य जवान उपस्थित थे।