न्यूज स्कैन ब्यूरो, सुपौल
एसएसबी 45वीं बटालियन की सीमा चौकी सतना ने अवैध तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 46 बोरी प्रतिबंधित यूरिया खाद (कुल 2070 किलोग्राम) जब्त किया।
45वीं वाहिनी के कमांडेंट गौरव सिंह ने जानकारी दी कि गुप्त सूचना के आधार पर परमानंदपुर पंचायत अंतर्गत ग्राम जिखा, वार्ड-2, थाना बीरपुर, जिला सुपौल निवासी बिरेन्द्र यादव, पिता-रामनंदन यादव के घर पर छापेमारी की गई। सूचना थी कि बिरेन्द्र यादव काला बाजार के उद्देश्य से भारी मात्रा में यूरिया अपने निजी आवास पर जमा किए हुए हैं।
छापेमारी के दौरान 46 बैग सील बंद यूरिया (प्रति बैग 45 किलो) बरामद हुआ। कुल जब्त यूरिया की मात्रा 2070 किलो पाई गई। कार्रवाई के वक्त आरोपी बिरेन्द्र यादव फरार हो गया।
टीम ने आरोपी के परिजनों और अन्य लोगों से वैध कागजात प्रस्तुत करने का आग्रह किया, लेकिन कोई दस्तावेज़ उपलब्ध नहीं कराया गया। इससे स्पष्ट हो गया कि यह यूरिया काला बाजारी के मकसद से जमा किया गया था।
बरामद यूरिया को आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद कृषि विभाग, बीरपुर को सुपुर्द कर दिया गया।
इस कार्रवाई में एसएसबी निरीक्षक चमन सिंह, बिहार पुलिस के उपनिरीक्षक रतन कुमार पासवान, कृषि विभाग के संजीव कुमार सहित अन्य जवान मौजूद थे।