एसएसबी जवानों ने किया फ्लैग मार्च

न्यूज स्कैन ब्यूरो, सुपौल /वीरपुर

वसंतपुर प्रखंड के रतनपुर पुलिस ने एसएसबी जवानों के साथ शनिवार को फ्लैग मार्च किया । यह मार्च विधानसभा चुनाव और पर्व त्योहारों को शांति पूर्ण व भयमुक्त माहौल में सम्पन्न कराने के उद्देश्य से रतनपुरा थाना क्षेत्र के सातन पट्टी , रतनपुर , भगवानपुर आदि पंचायतों में आयोजित किया गया ।इसका नेतृत्व थाना प्रभारी राजू कुमार एवं एसएसबी के पिपराही कैंप के इंस्पेक्टर संयुक्त रूप से किया ।
मार्च के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल एवं एसएसबी के जवानों ने पैदल फ्लैग मार्च किया गया । उन्होंने थाना क्षेत्र के रतनपुर पुरानी बाजार से रतनपुर पंचायत का एक दर्जन से अधिक गांवों का भ्रमण किया गया ।इस दौरान पुलिस प्रशासन ने लोगों से आपसी सौहार्द बनाए रखने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की है । थाना प्रभारी राजू कुमार ने बताया कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव भयमुक्त और निष्पक्ष वातावरण में सम्पन्न कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है । उन्होंने ने बताया कि शांति व सौहार्द बनाए रखने के लिए नियमित रूप से गश्ती और जनसंपर्क अभियान चलाए जा रहे है ।ताकि लोगों को विश्वास कायम रहे । और असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाया जा सके । और ये भी बताए कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार का गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी फ्लैग मार्च के दौरान गांवों में लोगों ने पुलिसबल एवं एसएसबी जवानों का स्वागत किया और सहयोग का भरोसा दिलाया।