एसएसबी ने 9 लीटर नेपाली शराब और एक बाइक को किया जब्त

न्यूज स्कैन ब्यूरो। सुपौल
एस.एस.बी. 45वीं बटालियन की सीमा चौकी सतना ने भारत- नेपाल अंतरराष्ट्रीय बार्डर से 100 मीटर भारत के समीप 24 बोतल कुल 9 लीटर नेपाली शराब के साथ एक मोटर साइकिल को जब्त किया है।
45वीं वाहिनी कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि सीमा चौकी सतना के जिम्मेवारी क्षेत्र में सीमा स्तंभ संख्या 203/1 से 100 मीटर भारत की तरफ़ मादक पदार्थ की तस्करी होने सूचना मिली । इसी क्रम में बिना विलंब किए एस.एस.बी. सीमा चौकी सतना ने विशेष नाका पार्टी का गठन किया गया।

नाका पार्टी उचित स्थान पर पहुंच कर घात लगाकर छुप गई एवं कुछ देर बाद देखा कि एक व्यक्ति मोटर साइकिल पर बोरी लाद कर छुपाओदार रास्ते का इस्तेमाल करके नेपाल प्रभाग से भारत में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे हैं। बिना विलंब किए नाका पार्टी ने उसे पकड़ने की कोशिश कि लेकिन व्यक्ति मोटर साइकिल और बोरी को गिराकर नेपाल सीमा नजदीक होने के कारण नेपाल की तरफ भाग निकले ।
बरामद बोरी की तलाशी पर पता चला की इन बोरो में 24 बोतल कुल 9 लीटर नेपाली शराब है। उन्होंने बताया कि जब्त शराब एवं मोटर साइकिल को बीरपुर थाना को सुपुर्द कर दिया गया।मौके पर एस.एस.बी. के मुख्य आरक्षी राजीव कुमार एवं अन्य जवान जवान उपस्थित थे।