एसएसबी बीरपुर ने हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत साइकिल रैली निकाली

न्यूज स्कैन ब्यूरो, सुपौल
एसएसबी वीरपुर ने हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत साइकिल रैली निकाल कर तिरंगा के प्रति लोगों को जागरूक किया।
45 वीं वाहिनी द्वारा समय -समय पर भारत सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रमो के तहत जागरूक अभियान चलाया जाता रहा है।इसी क्रम में 8 अगस्त को वाहिनी द्वारा हर घर तिरंगा के तहत आयोजित की गई। साइकिल रैली जिसका मुख्य उद्देश्य सीमावर्ती क्षेत्रों में रह रहे जन समुदाय के भीतर देश प्रेम की भावना एवं तिरंगे के प्रति सम्मान उत्पन्न करना है ।
इस मौके पर जगदीश कुमार शर्मा, द्वितीय कमान अधिकारी एवं अन्य अधिकारी गण ,अधीनस्थ अधिकारी गण और अन्य बालकर्मियों ने इस जागरूक अभियान में हिस्सा लिया।