एसएसबी 45वीं वाहिनी ने प्रतिबंधित नशीली दवाओं को किया जब्त

न्यूज स्कैन ब्यूरो, सुपौल

सशस्त्र सीमा बल की 45वीं बटालियन अंतर्गत सीमा चौकी रिफ्यूजी कॉलोनी की संयुक्त गश्त टीम (एसएसबी एवं बिहार पुलिस) द्वारा भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा के समीप प्रतिबंधित नशीली दवाओं की एक बड़ी खेप जब्त की गई।
जानकारी देते हुए 45वीं वाहिनी कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि एसएसबी की सीमा चौकियां सीमा क्षेत्र में अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु सतत् रूप से बिहार पुलिस एवं अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर अभियान चलाती रहती हैं।
सूचना मिली थी की सीमा स्तंभ संख्या 200 के समीप से नशीली दवाइयों का तस्करी होने वाला है, इसी क्रम बिहार पुलिस के साथ संयुक्त गश्ती उक्त स्थान के लिए रवाना हुए।बताए गए स्थान पर पहुंचने के बाद देखा कि एक संदिग्ध व्यक्ति बोरी में सामान लेकर छुपावदार रास्ते से भारत से नेपाल की ओर जा रहा था। गश्ती दल के रोकने के प्रयास के दौरान संदिग्ध व्यक्ति अंधेरे और खेत का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा। तलाशी के बाद बोरी से कुल 145 बोतल (प्रत्येक 100 मि.ली.) प्रतिबंधित नशीली दवाइयाँ, लगभग 14.5 लीटर बरामद की गईं। दवाइयां की आवश्यक कागजी कार्यवाही पूर्ण करने के पश्चात थाना नरपतगंज को सुपुर्द कर दिया गया।
इस कार्रवाई में एसएसबी के सहायक उप-निरीक्षक नरेश कुमार, बिहा र पुलिस के उप-निरीक्षक मुक्तिनाथ यादव तथा अन्य जवान शामिल थे।