विश्व ओजोन दिवस पर एसएम कॉलेज में भाषण प्रतियोगिता: सृष्टि सिन्हा बनी प्रथम

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर

एसएम कॉलेज में मंगलवार को विश्व ओजोन दिवस के अवसर पर बॉटनी विभाग की ओर से विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं के बीच भाषण प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें सृष्टि सिन्हा को प्रथम और वैष्णवी कुमारी को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों और छात्राओं ने कॉलेज परिसर में पौधरोपण कर प्रकृति और पर्यावरण संरक्षण के प्रति सामूहिक संकल्प लिया। प्राचार्या डॉ. निशा झा ने इस वर्ष के थीम ‘From Science to Global Action (विज्ञान से वैश्विक कार्रवाई तक)’ को साकार करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि ओजोन दिवस मनाने का उद्देश्य लोगों में ओज़ोन परत के क्षरण के प्रति जागरूकता बढ़ाना और पृथ्वी पर जीवन की सुरक्षा में इसकी भूमिका को उजागर करना है।
डॉ. निशा झा ने आगे कहा कि ओजोन परत का संरक्षण केवल वैश्विक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि भावी पीढ़ियों के लिए दिया गया एक महत्वपूर्ण उपहार है। उन्होंने प्रकृति और पर्यावरण को संतुलित बनाए रखने के लिए समेकित प्रयासों की आवश्यकता पर जोर दिया।
कार्यक्रम में डॉ. मुकेश कुमार सिंह, डॉ. शिप्रा राज, डॉ. भूमिका, डॉ. सारिका, डॉ. निशा कुमारी सहित विभाग के सभी शिक्षक और छात्राएँ उपस्थित रहे।