श्रीनगर रेलवे स्टेशन पर यात्री सुरक्षा जागरूकता अभियान, केंद्रीय रेलवे रेलयात्री संघ की पहल

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
उत्तर रेलवे, जम्मू डिवीजन अंतर्गत श्रीनगर स्टेशन पर केंद्रीय रेलवे रेलयात्री संघ के बैनर तले आरपीएफ और जीआरपी के संयुक्त तत्वावधान में यात्री सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।

अभियान के दौरान यात्रियों को कई महत्वपूर्ण संदेश दिए गए। इनमें चलती ट्रेन में न चढ़ें, ट्रेन के पायदान पर खड़े होकर यात्रा न करें, किसी अनजान व्यक्ति द्वारा दिया गया भोजन न खाएं, बिना टिकट यात्रा न करें, किसी भी समस्या पर रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 पर तुरंत संपर्क करें जैसे संदेश दिए गए। यह अभियान प्लेटफार्म संख्या 1 और 3 के साथ-साथ सर्कुलेटिंग एरिया में भी संचालित किया गया।


इस मौके पर केंद्रीय रेलवे रेलयात्री संघ के केंद्रीय अध्यक्ष विष्णु खेतान, संरक्षक डॉ. राजेश कुमार तिवारी, श्रीनगर आरपीएफ प्रभारी विनोद कुमार तथा बड़गांव (श्रीनगर वैली) आरपीएफ प्रभारी महेंद्र मलिक मौजूद रहे। संस्था की ओर से अतिथियों को भागलपुरी अंग वस्त्र और संस्था का फोल्डर भेंट कर सम्मानित किया गया।


भागलपुर की यह संस्था पूरे भारतवर्ष में निस्वार्थ भाव से यात्री सुरक्षा जागरूकता अभियान चला रही है। संस्था को किसी प्रकार का सरकारी या गैर-सरकारी अनुदान प्राप्त नहीं है। संस्था ने निर्णय लिया कि भविष्य में डिवीजन स्तर पर आरपीएफ और जीआरपी कर्मियों के लिए तनाव प्रबंधन कार्यशालाएं भी आयोजित की जाएंगी, ताकि सुरक्षा बलों का मानसिक दबाव कम हो सके।