न्यूज़ स्कैन ब्यूरो, कटिहार
कटिहार जिले के पोठिया थाना क्षेत्र अंतर्गत डूम्मर चौक के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर भीषण सड़क हादसा हो गया। हाइवा ट्रक, ट्रैक्टर और बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृतक की पहचान धर्मदेव मंडल (40 वर्ष), निवासी धोलबज्जा, के रूप में हुई है। वे बाइक से पूर्णिया जा रहे थे। हादसे में बाइक पर सवार मनोज कुमार मंडल गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि सड़क किनारे खड़े ग्रामीण टुनटुन कुमार चौधरी भी चपेट में आकर घायल हो गए।
घटना की सूचना पाकर पोठिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं घायलों को इलाज के लिए समेली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर किया गया।
हादसे की जानकारी मिलते ही राजद नेत्री बेबी देवी भी घटनास्थल पर पहुंचीं और मृतक के परिजनों को सांत्वना दी।