न्यूज स्कैन ब्यूरो, कटिहार
जिले के कुर्सेला थाना क्षेत्र मे रविवार की देर रात राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर गिट्टी प्लांट के समीप सड़क पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। जहा कार, टोटो और ट्रैक्टर की जोरदार टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद टोटो सड़क किनारे पलट गया, जबकि ट्रैक्टर चालक वाहन लेकर फरार हो गया।घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दो घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने उन्हें कटिहार मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

रेफर किए गए घायलों की पहचान वैभव कुमार (40 वर्ष), पिता कैलाश मंडल, निवासी डिमाहा थाना गोपालपुर, जिला भागलपुर तथा अनिल कुमार (32 वर्ष), पिता धीरेंद्र मंडल, निवासी ओड़िया थाना कहलगांव, भागलपुर के रूप में हुई है।अन्य घायलों में राजकुमार पोद्दार (35 वर्ष), पिता अनिल पोद्दार, निवासी रहुआ थाना नगर, पूर्णिया तथा लक्ष्मी कुमारी (28 वर्ष) पति आदिस कुमार सिंह, साकिन कहलगांव, भागलपुर शामिल हैं।

बताया जाता है कि कार कहलगांव से कटिहार की ओर जा रही थी, जबकि टोटो पूर्णिया से कुर्सेला की तरफ आ रहा था। इसी दौरान गिट्टी प्लांट के पास सामने से आए ट्रैक्टर से हुई जोरदार टक्कर ने हादसे को और भी गंभीर बना दिया।फिलहाल पुलिस ने कार और टोटो को जप्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

















