न्यूज स्कैन ब्यूरो, सुपौल
जिले के बी. बी. बालिका उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय में देशभक्ति से सराबोर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य आकर्षण रहा भाषण प्रतियोगिता, जिसमें विभिन्न कक्षाओं की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। छात्राओं ने महात्मा गांधी, भगत सिंह, चंद्रशेखर आज़ाद और नेताजी सुभाष चंद्र बोस जैसे स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्षों पर प्रकाश डालते हुए देश के लिए उनके बलिदान को याद किया। कई छात्राओं ने नए भारत के निर्माण, महिला शिक्षा, डिजिटल युग में युवाओं की भूमिका और स्वच्छ भारत अभियान जैसे समसामयिक मुद्दों को भी अपने भाषण का विषय बनाया।
लगभग दो घंटे तक चली प्रतियोगिता में छात्राओं ने अपने विचार इतने प्रभावशाली ढंग से रखे कि श्रोता तालियों से सभागार गूँजते रहे। निर्णायक मंडल द्वारा मूल्यांकन के उपरांत शिवानी कुमारी, फरहाना प्रवीण और निखत प्रवीण को विजेता घोषित किया गया।
विजेता छात्राओं को विद्यालय के विशिष्ट शिक्षक डा. रणधीर कुमार राणा ने पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। अपने संबोधन में डॉ राणा ने कहा कि “इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ छात्राओं में आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता को बढ़ाता है तथा उनमें देशभक्ति और सामाजिक जागरूकता की भावना को प्रबल बनाता हैं।”
विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक गोपाल कुमार चौधरी के द्वारा झंडोतोलान किया गया तथा विद्यालय के संगीत शिक्षकों एवं छात्राओं के द्वारा राष्ट्र गान प्रस्तुत किया गया एवं कार्यक्रम के सफल आयोजन में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही। समारोह में बड़ी संख्या में छात्राएँ उपस्थित थीं।