न्यूज स्कैन ब्यूरो, सुपौल
मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य सुपौल विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सभी मतदान केंद्रों पर जारी है। इस कार्यक्रम में अब सभी मतदाताओं का बीएलओ के माध्यम से आवश्यक कागजात प्राप्त की जा रही है। बीएलओ के द्वारा किए जा रहे इस कार्य का निरीक्षण अनुमंडल पदाधिकारी सुपौल सदर सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सुपौल विधानसभा क्षेत्र इंद्रवीर कुमार के द्वारा विभिन्न मतदान केंद्रों एवं मतदान केंद्र से संबंधित क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए किया गया।
भ्रमण के क्रम में वैसे मतदान केंद्रों से संबंधित क्षेत्र का भ्रमण किया गया जिन मतदान केंद्रों पर दस्तावेजों को प्राप्त व अपलोड करने में कठिनाई महसूस हो रही है। इस संदर्भ में अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा सुपौल के सुकुमारपुर, ख़रैल इत्यादि क्षेत्रों का भ्रमण किया गया एवं स्थानीय लोगों से विचार विमर्श किया गया। भ्रमण के क्रम में संबंधित बीएलओ के कार्य के प्रगति की समीक्षा की गई तथा वहां उपस्थित मतदाताओं, जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय लोगों से अपील किया गया कि वे शीघ्र अपने दस्तावेज बीएलओ को उपलब्ध करा दे ताकि उनको निर्वाचन आयोग के वेबसाइट पर ससमय अपलोड किया जा सके।
इस संदर्भ में अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि जिन लोगों का दो मतदान केंद्रों पर नाम है उनका पूर्व में ही नाम एक जगह से हटा दिया गया है परंतु अभी भी किसी के संज्ञान में यह बात आती है कि किसी का दो जगह पर मतदाता सूची में नाम है तो स्वयं आगे आकर बीएलओ को इस बात की जानकारी दें ताकि उनका नाम अन्य जगह से हटाया जा सके। किसी भी परिस्थिति में दो मतदान केंद्रों पर अपना नाम रखना नियम संगत नहीं है। इन क्षेत्रों में उपस्थित स्थानीय लोगों एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा बताया गया कि उन लोगों के द्वारा बीएलओ को पर्याप्त सहायता दी जा रही है एवं दस्तावेज प्राप्त करने में उनका भरपूर सहयोग किया जा रहा है।
सभी लोगों से अनुरोध किया गया कि स्वच्छ एवं त्रुटिरहित मतदाता सूची बनाने में निर्वाचन से जुड़े सभी कर्मियों का सहयोग किया जाए ताकि मतदाताओं का सही विवरणी अपलोड किया जा सके। निरीक्षण के क्रम में अवर निर्वाचन पदाधिकारी कमलेश कुमार, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय लोग भी उपस्थित थे।