निर्मली प्रखंड के स्वास्थ्य केंद्रों में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर लगा

न्यूज स्कैन ब्यूरो, निर्मली ( सुपौल)

निर्मली प्रखंड क्षेत्र के अनुमंडल अस्पताल निर्मली, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुनौली और डगमारा में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं के लिए प्रसव पूर्व जांच का विशेष कैंप आयोजित किया गया। इस कैंप में अब तक 216 गर्भवती महिलाओं की जांच हो चुकी थी, जबकि आने वाली महिलाओं की जांच का कार्य जारी था।अनुमंडलीय अस्पताल में महिला चिकित्सक डॉ. अरफा जवीं द्वारा 14 गर्भवती महिलाओं का अल्ट्रासाउंड किया गया। वहीं, सामान्य जांच के लिए डॉ. कीर्ति प्रकाश, डॉ. एस. एन. राय, डॉ. शैलेंद्र कुमार सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी सक्रिय रूप से कार्यरत रहे। गर्भवती महिलाओं का खून, बीपी, वजन, हीमोग्लोबिन, एचआईवी सहित अन्य महत्वपूर्ण जांच की गई।
इस अवसर पर प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक मुकेश कुमार, लेखपाल राजीव रंजन मिश्रा, आशा मैनेजर पंकज कुमार, मूल्यांकन सहायक अनिल कुमार, ऑपरेटर दिलीप कुमार, विपिन कुमार और स्वास्थ्य कर्मी भरत राय सहित अन्य मौजूद रहे।शिविर में गर्भवती महिलाओं को जांच के साथ दवाएं और निःशुल्क नाश्ता भी उपलब्ध कराया गया। अभियान का उद्देश्य गर्भावस्था के दौरान महिलाओं के स्वास्थ्य की समय पर जांच कर सुरक्षित प्रसव सुनिश्चित करना है।