न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, घोघा
पच्चीस दिन पहले घोघा थाना क्षेत्र के पक्कीसराय गांव के सामने एनएच-80 पर अज्ञात लुटेरों द्वारा हुई मोटरसाइकिल और मोबाइल लूट का पुलिस ने सफलतापूर्वक उद्भेदन कर लिया है।
कहलगांव एसडीपीओ कल्याण आनंद ने बताया कि घटना की प्राथमिकी दर्ज होने के तुरंत बाद मानवीय सूचना, तकनीकी अनुसंधान और घोघा थानाध्यक्ष अजीत कुमार के प्रयासों से लूट में शामिल कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपितों में रवि, अंकुश और चंदन नवगछिया से हैं, जबकि मोटरसाइकिल और मोबाइल की खरीद में शामिल तीन अन्य—सिंटू (संतोष) कुमार, दिलखुश और बिंदेश्वरी कुमार—को परवत्ता थाना क्षेत्र के गरैया गांव से गिरफ्तार किया गया।
एसडीपीओ ने बताया कि 27 सितंबर 2025 को रात 9 बजे वीवो मोबाइल कंपनी के सेल्समैन अमर कुमार घोघा से कहलगांव जा रहे थे, तभी लुटेरों ने उन पर हमला कर उनकी मोटरसाइकिल और मोबाइल छिन लिए।
पुलिस जांच में सामने आया कि दिलखुश ने लूट की बाइक संतोष को दी, जिसने उसे कबाड़ी के पास बेच दिया, जबकि बिंदेश्वरी ने मोबाइल खरीदा था। लूटेरों ने मोटरसाइकिल के कल-पुर्जे अलग कर बेच दिए थे, जिन्हें पुलिस ने बरामद कर लिया।
एसडीपीओ कल्याण आनंद ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि इस सफलता से अपराधियों को सख्त संदेश गया है और भविष्य में ऐसे अपराधों पर कड़ी नजर रखी जाएगी।
घोघा में एनएच-80 पर मोटरसाइकिल और मोबाइल की छिनतई का खुलासा, छह गिरफ्तार
