न्यूज स्कैन ब्यूरो, सीतामढ़ी
दरभंगा में वोटर अधिकार यात्रा के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को गाली देने की घटना के विरोध में आज सीतामढ़ी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बंद का आह्वान किया। सुबह से ही शहर में भाजपा कार्यकर्ता बंद को सफल बनाने के लिए सड़कों पर उतर आए।
भाजपा विधायक मिथिलेश कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्ता बाजारों में घूम-घूमकर दुकानदारों से अपील कर रहे थे कि वे अपने प्रतिष्ठान बंद करें। कार्यकर्ता हाथ जोड़कर लोगों से सहयोग मांगते दिखे। जगह-जगह भाजपा समर्थकों की टोली दुकानदारों से संवाद कर रही थी और बंद में शामिल होने की अपील कर रही थी।
सीतामढ़ी के विभिन्न बाजारों और गलियों में भाजपा का गुस्सा साफ झलक रहा था। बंद के दौरान दुकानों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को बंद कराया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी भी की और विरोध प्रदर्शन किया।
भाजपा नेताओं का कहना है कि प्रधानमंत्री की मां का अपमान, पूरे देश का अपमान है। उन्होंने कहा कि देश की जनता इस तरह की भाषा को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने यह भी दावा किया कि लोगों का स्वाभाविक समर्थन उनके साथ है और यही वजह है कि सीतामढ़ी बंद को व्यापक सफलता मिली।
बंद को सफल बनाने के लिए भाजपा के स्थानीय नेता और कार्यकर्ता सुबह से ही सक्रिय रहे और विभिन्न क्षेत्रों में लगातार दौरा करते रहे।