37 लाख की चोरी के विरोध में सिमराही बाजार बंद, व्यापारियों ने किया प्रदर्शन

न्यूज स्कैन ब्यूरो, सुपौल/ राघोपुर

राघोपुर थाना क्षेत्र के सिमराही बाजार स्थित सर्राफ ज्वेलर्स शोरूम से बीते 10 सितंबर की रात ज्वेलरी सहित 37 लाख की चोरी के मामले में पुलिस के हाथ खाली हैं। इसको लेकर व्यापार संघ सिमराही के आह्वान पर रविवार को बाजार बंद कर विरोध-प्रदर्शन किया।दिनों दिन बढ़ती चोरी की घटनाओं से व्यवसायी परेशान हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि, सिमराही बाजार में बढ़ती चोरी, डकैती और लूट की घटनाओं से व्यापारी वर्ग आक्रोशित है। हालात ऐसे हैं कि व्यापारी अब खुद को असहाय महसूस कर रहे है।
व्यापारियों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
रविवार को सिमराही व्यापार संघ के नेतृत्व में बाजार बंद कर विरोध प्रदर्शन किया गया। व्यापारियों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सुरक्षा की मांग की।
बीते 10 सितंबर को सिमराही स्थित सर्राफ ज्वेलर्स में चोरी हुई थी। अपराधियों ने गैस कटर से शटर काटकर करीब 25 किलो चांदी और 70 ग्राम सोना सहित लगभग 37 लाख रुपए मूल्य के आभूषण चोरी कर लिए। इतना ही नहीं, अपराधी दुकान का सीसीटीवी डीवीआर भी उठा ले गए।

फुटेज में करीब आठ अपराधी रात 12 बजे से तड़के साढ़े तीन बजे तक दुकान में सामान समेटते साफ दिखे। इस घटना ने व्यापारी की कमर तोड़ दी है।
सुबह से हो रहे बारिश के कारण विलम्ब से सिमराही के व्यापारियों ने बाजार बंद कराने सड़कों पर उतरे ।तब व्यापारियों ने बाजार बंद के समर्थक में अपने अपने प्रतिष्ठान को बंद कर अन्य दुकानों को बंद कराते नजर आए। बंद कराने के उपरांत सभी व्यापारी सचिन ब्रिक्स के आगे बैठ कर पुलिस प्रशासन हाय हाय , व्यापारी चट्टानी एकता जिंदाबाद का नारा लगाया।
बाजार बंद की सूचना पर बीरपुर डीएसपी सुरेंद्र कुमार सिमराही पहुंच व्यापारियों से मिलकर जल्द आभूषण दुकान मै चोरी मामले के उद्भेदन के आश्वासन पर बंद को समाप्त कराया।