न्यूज स्कैन ब्यूरो,अररिया
फारबिसगंज के सामाजिक कार्यकर्ता श्रेय मल्लिक ने बुधवार को दिल्ली आवास स्थित कार्यालय में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से शिष्टाचार मुलाकात की और सीमांचल समेत बिहार के सियासी हालातों के साथ व्यापारिक मामलों और अर्थव्यवस्था के सुदृढ़ीकरण की दिशा में किए जा रहे प्रयास को लेकर चर्चा की।अपने मुलाकात के बारे में जानकारी देते श्री मल्लिक ने इसे शिष्टाचार भेंट बताया और कहा कि कई अहम मुद्दों पर चर्चा करके वित्त मंत्री का मार्गदर्शन प्राप्त किया।
इस दौरान श्री मल्लिक ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा किए गए ऐतिहासिक कर सुधारों के लिए उन्हें बधाई दी। श्री मल्लिक ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जीएसटी दरों में बदलाव कर मुक्त हृदय से देश के हर वर्ग को फायदा पहुंचाया है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मिले श्रेय मल्लिक, जीएसटी दरों में कटौती को बताया ऐतिहासिक
