आइसक्रीम का ललच देकर 5 साल के बच्चे को घर से दूर ले गया आइसक्रीम वाला, अप्राकृतिक यौन संबंध बनाया, हालत गंभीर

न्यूज स्कैन ब्यूरो, पूर्णिया
5 साल के मासूम बच्चे के साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने का सनसनीखेज मामला पूर्णिया में सामने आया है। यहां एक आइसक्रीम बेचने वाले ने 5 साल के बच्चे को पहले तो आइसक्रीम का लालच दिया और फिर उसे घर से दूर ले जाकर उसको हवस का शिकार बनाया। इस घटना में बच्चे की तबियत बिगड़ गई। बच्चा गंभीर हालत में पूर्णिया जीएमसीएच में भर्ती है, जबकि आरोपी घटना के बाद से फरार है। मामला शहर के सदर थाना क्षेत्र इलाके का है।
गांव के ही आइसक्रीम विक्रेता ने की हैवानियत
पीड़ित बच्चा कुछ दिन पहले ही अपनी नानी के घर आया था। सोमवार दोपहर करीब 2 बजे वह घर के पास दूसरे बच्चों के साथ खेल रहा था। इसी दौरान गांव का ही रहने वाला आइसक्रीम विक्रेता वहां आया। उसने बच्चे को आइसक्रीम खिलाने का बहाना बनाया और उसे बहला-फुसलाकर पास के ही एक सुनसान घर में ले गया, जहां उसने बच्चे के साथ दरिंदगी करते हुए अननेचुरल सेक्स किया। इसमें बच्चे की तबियत बिगड़ गई, जिसके बाद आरोपी बच्चे को छोड़कर मौके से भाग निकला।

साथ खेलने वाले बच्चों ने बताया आइसक्रीम वाला ले गया अपने साथ

काफी समय बीत जाने के बाद भी जब बच्चा वापस नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। साथ खेल रहे बच्चों से पूछने पर मालूम चला कि उसे आइसक्रीम वाला अपने साथ ले गया है। बच्चों के बताए पते पर जब परिजन पहुंचे, तो बच्चा बेसुध हालत में जमीन पर पड़ा था। हालत गंभीर थी और लहूलुहान हालत में वहां पड़ा था। इस पर परिजनों ने बगैर देर किए डायल 112 की पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए उसे आनन फानन में पूर्णिया जीएमसीएच लेकर पहुंची। यहां इमरजेंसी वार्ड में बच्चे को भर्ती कराया गया, जहां मासूम की हालत नाजुक बनी हुई है। मामले पर सदर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि उन्हें अभी तक परिजनों की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। उन्होंने कहा, डायल 112 की पुलिस ने बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया है। मामले की जानकारी जुटाई जा रही है। जैसे ही परिजन लिखित आवेदन देंगे, आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।