कब्र से शव निकाला और तांत्रिक का सिर धड़ से अलग किया, बिहार–बंगाल सीमा पर सनसनीखेज घटना

न्यूज स्कैन ब्यूरो, किशनगंज

सदर थाना क्षेत्र के महीनगांव पंचायत के पास बिहार बंगाल सीमा पर कथित तांत्रिक के शव को कब्र से निकाल कर सिर को एक युवक के द्वारा धड़ से अलग करने का मामला मंगलवार को प्रकाश में आया है।घटना की जानकारी मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पूरा मामला सदर थाना क्षेत्र के महीनगांव पंचायत अंतर्गत मड़ुआ टोली का है। जहां श्रीप्रसाद नामक युवक को जब ग्रामीणों ने झोले में सिर को ले जाते देखा तो सभी की आंखे फटी की फटी रह गई।

लोगों ने इसकी सूचना सदर थाना की पुलिस को दी।सूचना पर सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को हिरासत में लेकर थाना लाया गया।सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने बताया कि घटना बंगाल की है। फिलहाल युवक को हिरासत में लेकर बंगाल की चाकुलिया थाना की पुलिस को सौंपा जाएगा।बताया जाता है की एक व्यक्ति बृजेंन रॉय की मौत बीमारी के कारण 14 -15 दिन पूर्व बंगाल के लाहिल में हुई थी।जिसके बाद उन्हें वही दफन कर दिया गया था।

लेकिन मंगलवार को ग्रामीणों ने देखा की उक्त व्यक्ति का धड़ तो मौजूद है लेकिन सिर गायब है।वही घटना स्थल से करीब 7 किलोमीटर की दूरी पर ग्रामीणों ने आरोपी युवक श्री प्रसाद को झोले में सिर ले जाते हुए देखा तो उससे ग्रामीणों द्वारा पूछताछ की गई।पूरी घटना की जानकारी आसपास के लोगों को मिल गई।इलाके के लोग आश्चर्यचकित हो गए।जिसके बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई।वही ग्रामीणों के द्वारा सदर थाना पुलिस को घटना की सूचना दी गई।मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया।बताया जाता है की तंत्र मंत्र सिद्ध करने की नियत से ऐसा किया गया होगा।फिलहाल पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है।