- मानसिक तनाव और नशे की लत से जूझ रहा था 24 साल का गोपाल, आत्महत्या से गांव में मातम
न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, बिहपुर
बिहपुर के मरवा गांव में शुक्रवार सुबह भयावह नजारा देखने को मिला। गांव के बगीचे में 24 वर्षीय युवक गोपाल कुमार चौधरी का शव पेड़ से रस्सी के सहारे लटका मिला। दृश्य इतना वीभत्स था कि ग्रामीणों की भीड़ मौके पर उमड़ पड़ी और पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
ग्रामीणों का कहना है कि गोपाल पिछले कुछ समय से मानसिक बीमारी और नशे की लत से जूझ रहा था। घटना से ठीक पहले उसने घर में झगड़ा किया और जहर पीने की कोशिश भी की, लेकिन परिजनों ने बचा लिया। इसके बाद वह घर से निकला और थोड़ी ही देर में गांव के बगीचे में उसकी लाश पेड़ से लटकती मिली।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मां-बाप और भाई-बहनों की चीख-पुकार सुनकर गांव का माहौल गमगीन हो गया।
पुलिस भी सकते में
सूचना पर झंडापुर थाना अध्यक्ष अजीत कुमार दल-बल के साथ पहुंचे। शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। घटनास्थल से पुलिस ने चप्पल और प्लास्टिक की थैली भी बरामद की है। थाना प्रभारी ने कहा कि युवक ने आत्महत्या की है, मामले की गहन जांच जारी है। ग्रामीणों के बीच चर्चा है कि नशे की लत और तनाव ने गोपाल की जिंदगी छीन ली। यह हादसा पूरे गांव के लिए एक कड़वी चेतावनी है कि नशे और मानसिक तनाव की अनदेखी घातक साबित हो सकती है।