कबड्डी में सीआरसी सजौर और शाहकुंड ने मारी बाजी

शाहकुंड में दो दिवसीय मशाल खेल प्रतियोगिता संपन्न 

शाहकुंड (Bhagalpur), 9 जुलाई — प्रखंड स्तरीय दो दिवसीय मशाल खेल प्रतियोगिता का भव्य समापन बुधवार को शाहकुंड के मुख्य बाजार स्थित अंबेडकर स्टेडियम में हुआ। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने शानदार खेल प्रदर्शन कर सबका दिल जीत लिया।

🏅 कबड्डी में दमदार प्रदर्शन

  • बालक वर्ग में सीआरसी सजौर ने शानदार जीत दर्ज की।

  • बालिका वर्ग में सीआरसी शाहकुंड की टीम ने परचम लहराया।

🚴‍♂️ साइकिल रेस में आनंद और नैन्सी का जलवा

  • 5 किमी साइकिल रेस (बालक): आनंद कुमार, हाईस्कूल शाहकुंड

  • 5 किमी साइकिल रेस (बालिका): नैन्सी कुमारी, हाजीपुर

🏃‍♂️ दौड़ और अन्य खेलों में ये रहे अव्वल

  • 100 मीटर दौड़ (बालिका): अफसाना खातून, प्रोजेक्ट बालिका स्कूल

  • 100 मीटर दौड़ (बालक): आदर्श कुमार, हाईस्कूल शाहकुंड

  • 800 मीटर दौड़ (बालक): गुरदेव कुमार, मिडिल स्कूल बेलथू

🏃‍♀️ लंबी कूद में बसी बसंती और शेखर

  • लंबी कूद (बालिका): बसंती कुमारी, हाईस्कूल मानिकपुर

  • लंबी कूद (बालक): शेखर कुमार, हाईस्कूल अंबा

🥎 क्रिकेट बॉल थ्रो में अमरजीत का कमाल

  • अमरजीत कुमार, हाईस्कूल अंबा ने क्रिकेट बॉल थ्रो में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

🎖️ सम्मान समारोह में बांटे गए पुरस्कार

समापन समारोह में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (BEO) राकेश कुमार एवं आयोजन समिति के व्यवस्थापक व स्कूल के प्रधानाध्यापक ने विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।


👉 यह प्रतियोगिता