न्यूज स्कैन ब्यूरो, कटिहार
जिले के अमदाबाद प्रखंड में बाढ़ का कहर दिनोदिन बढ़ता जा रहा है। खट्टी भवानीपुर, बबला बन्ना, बलुआ, दक्षिणी करीमुल्लापुर, और दुर्गापुर समेत कई पंचायतों में बाढ़ का पानी घुस चुका है, जिससे आम जनजीवन पूर्णतः अस्त-व्यस्त हो गया है।बताते चले उक्त गाॅव की सड़कें पानी में डूब चुकी हैं और गांव का संपर्क टूट गया है। स्थिति इतनी गंभीर है कि लोग अब नाव के सहारे आवाजाही करने को मजबूर हैं।
स्थानीय ग्रामीणों ने कहाकि प्रशासन द्वारा की गई राहत और बचाव की व्यवस्था नाकाफी है। कई जगहों पर लोग बीमार हैं लेकिन नाव की अनुपलब्धता के कारण इलाज के लिए अस्पताल नहीं पहुंच पा रहे हैं।हालांकि प्रशासन का दावा है कि स्थिति नियंत्रण में है।
अमदाबाद सीओ स्नेहा कुमारी ने बताया कि बाढ़ को लेकर प्रशासन पूरी तरह से तैयार है।गुरूवार को तीन सरकारी नाव चलाई गई हैं, और कल से नाव की संख्या मे और बढोतरी की जाएगी।
उन्होंने यह भी कहा कि सामुदायिक किचन को लेकर आदेश की प्रतीक्षा की जा रही है और आदेश मिलते ही उसे शुरू किया जाएगा।बाढ़ से विस्थापित लोग प्रशासन से त्वरित राहत, पर्याप्त नाव और भोजन की व्यवस्था की मांग कर रहे हैं।