न्यूज स्कैन ब्यूरो, पटना
राज्य सरकार ने “मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना” के तहत घरेलू उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की सुविधा शुरू की है। यह सुविधा जुलाई 2025 के उपभोग पर अगस्त 2025 माह से लागू की गई है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री सूर्य मुक्त बिजली योजना का भी व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी और सहायता उपलब्ध कराने के लिए 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक “सेवा पखवाड़ा” का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम की रूपरेखा:
25 सितंबर 2025 | सभी प्रमुख स्तर
उपभोक्ताओं की शिकायतों का निवारण (स्मार्ट मीटर, बिल विवाद, भुगतान, नई विद्युत संपर्क, गलत बिलिंग, खराब मीटर आदि)।
26-28 सितंबर 2025 | सभी गांव, टोला और मोहल्ला
मोबाइल वैन/माइक से प्रचार-प्रसार।
मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना एवं प्रधानमंत्री सूर्य मुक्त बिजली योजना की जानकारी।
26 सितंबर 2025 | सभी विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल कार्यालय
शून्य विषय वाले उपभोक्ताओं को A4 साइज़ रसीद।
संबंधित शिकायतों का निवारण, पम्पलेट व मुख्यमंत्री संदेश का हस्तांतरण।
27 सितंबर 2025 | सभी जिला मुख्यालय एवं प्रमंडल कार्यालय
उपभोक्ता शिकायत निवारण एवं योजनाओं की जानकारी।
29 सितंबर – 01 अक्टूबर 2025 | पूजा पंडाल और मेला क्षेत्र
दुर्गा पूजा पंडालों व मेलों में सेल्फी प्वाइंट व कैनोपी कैंप लगाकर प्रचार।
मुफ्त बिजली योजना से संबंधित FAQ, फ्लेक्स और पम्पलेट का वितरण।
प्रधानमंत्री सूर्य मुक्त बिजली योजना की जानकारी हेतु साइबर टीम द्वारा जागरूकता।
सेवा पखवाड़ा 2025 के दौरान राज्य सरकार विशेष शिविरों, गांव-गांव जागरूकता अभियानों और पूजा पंडालों/मेलों के माध्यम से उपभोक्ताओं की शिकायतें दूर करेगी और 125 यूनिट मुफ्त बिजली एवं प्रधानमंत्री सूर्य मुक्त बिजली योजना का लाभ आम जनता तक पहुँचाएगी।