तेज प्रताप यादव की धान की रोपनी के बीच आरजेडी में अंदरूनी टकराव तेज, शाहपुर में मदन यादव को बनाया उम्मीदवार

न्यूज स्कैन ब्यूरो, आरा
बिहार की सियासत में लालू परिवार के दो बेटों तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव के बीच खिंचाव बढ़ता जा रहा है। तेज प्रताप यादव ने महुआ से बाहर निकल कर भोजपुर जिले के बिहिया व शाहपुर क्षेत्रों में अपनी राजनीतिक सक्रियता बढ़ा दी है। तेज प्रताप ने बिहिया के रास्ते में महिलाओं के साथ खेतों में धान की रोपनी की और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी साझा किया। जन संवाद यात्रा के दौरान तेज प्रताप ने शाहपुर विधानसभा क्षेत्र से मौजूदा आरजेडी विधायक राहुल तिवारी के खिलाफ मदन यादव को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है।

यह कदम तेजस्वी यादव के लिए बड़ी चुनौती माना जा रहा है, क्योंकि तेज प्रताप ने पहले ही महुआ सीट से आरजेडी विधायक राकेश रौशन के खिलाफ चुनाव लड़ने की घोषणा कर रखी है। ऐसे में आरजेडी के अंदरूनी विवाद पार्टी की चुनावी तैयारियों को प्रभावित कर सकते हैं। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि तेज प्रताप का यह अलग मोर्चा खोलना पार्टी की एकजुटता के लिए खतरा है और एनडीए के साथ सघर्ष के अलावा आरजेडी को अब अपने अंदरूनी विवादों से भी जूझना पड़ेगा। बिहार की आगामी विधानसभा चुनावों में यह अंदरूनी टकराव लालू परिवार की राजनीति में नया संघर्ष उत्पन्न कर सकता है, जिसका असर सीधे तौर पर आरजेडी की चुनावी संभावनाओं पर पड़ेगा।