सुरक्षा आयुक्त ने आरपीएफ का किया निरीक्षण

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, नवगछिया

रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, नवगछिया का गुरुवार को सोनपुर मंडल के सुरक्षा आयुक्त देव ज्योति चटर्जी ने विस्तृत निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित अधिकारियों एवं बल सदस्यों के साथ सुरक्षा सम्मेलन आयोजित किया और रेल संपत्ति, यात्री सुरक्षा तथा यात्री सामानों की सुरक्षा को लेकर विशेष दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान आफ के सिपाहियों और बल ने भी अपनी-अपनी समस्या और अपनी बातों को पदाधिकारी के पास रखा। सुरक्षा आयुक्त ने कहा कि नवगछिया स्टेशन पर यात्रियों को किसी प्रकार की कोई और असुविधा न हो इसके लिए भी लगातार नजर बनाए हुए हैं साथ ही साथ नशा खुरानी गिरोह से लोगों को लगातार ट्रेन में जागरूक और सावधान भी किया जाता रहा है।
निरीक्षण के दौरान आरपीएफ पोस्ट का रिकॉर्ड एवं रजिस्टर का अवलोकन किया गया, जो संतोषजनक पाया गया। सुरक्षा आयुक्त ने बल सदस्यों को उनकी बेहतर ड्यूटी के लिए प्रोत्साहित किया और अंत में सभी को धन्यवाद ज्ञापन किया गया।इस मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) नवगछिया श्री ओमप्रकाश सर भी उपस्थित रहे।