न्यूज स्कैन ब्यूरो, सुपौल
हर घर की एक महिला को स्वरोजगार उपलब्ध कराते हुए उन्हें सशक्त एवं स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से शुक्रवार को पुन:महिलाओं के खाते में दस-दस हजार रुपये का अंतरण हुआ । मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना कार्यक्रम के तहत नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार सरकार ने डीबीटी के माध्यम से राज्य की स्वयं सहायता समूह से जुडी 25 लाख महिलाओं के खाते में राशि भेजी। इससे पूर्व 26 सितम्बर को आयोजित कार्यक्रम में नरेन्द्र मोदी, प्रधानमंत्री , भारत सरकार ने बिहार के 75 लाख महिलाओं के खाते में डीबीटी के माध्यम से मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत प्रथम क़िस्त की दस हजार रुपये की राशि का अंतरण किया था l
शुक्रवार को संकल्प- पटना में आयोजित विडियो कांफ्रेंस कार्यक्रम-द्वितीय चरण के माध्यम से प्रथम क़िस्त की राशि का अंतरण नीतीश कुमार मुख्यमंत्री , बिहार सरकार के कर कमलों द्वारा डीबीटी के माध्यम से किया गया ।
इस अवसर पर सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री, बिहार सरकार एवं विजय कुमार सिन्हा, उप मुख्यमंत्री, बिहार सरकार बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत किया। विजय कुमार चौधरी, मंत्री, जल संसाधन विभाग की भी गरिमामई उपस्थिति रही । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रवण कुमार, मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार ने कीl
राशि अंतरण कार्यक्रम को राज्य स्तर, जिला स्तर , प्रखंड स्तर एवं पंचायत स्तर पर लोगों ने देखा और लाभुक तथा अन्य महिलाएं भी सीधे कार्यक्रम से जुडी l
समाहरणालय के लहटन चौधरी सभागार में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में सावन कुमार, जिलाधिकारी , सुश्री सारा असरफ, उप विकास आयुक्त , दीपक कुमार यादव, जिला परियोजना प्रबंधक, जीविका समेत कई अधिकारियों ने शिरकत की ।इस अवसर पर साढ़े पांच सौ से अधिक लाभुक जीविका दीदियाँ भी उपस्थित हुईं l इस अवसर पर जिलाधिकारी ने भी उपस्थित जीविका दीदियों से संवाद स्थापित किया और उनसे राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी ली l
इसके साथ ही प्रखंड स्तर पर सभी 11 प्रखंड परियोजना समन्वयन इकाई, जीविका द्वारा प्रखंड मुख्यालय में , पंचायत स्तर पर जीविका से संबद्ध जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ द्वारा और जीविका महिला ग्राम संगठन के स्तर विशेष कार्यक्रम आयोजित कर राशि अंतरण कार्यक्रम को स्वयं सहायता समूह से जुडी सदस्यों और महिलाओं ने देखा।