एसडीआरएफ की तत्परता से तीन युवकों की बची जान, नहाने गए थे गंगा घाट

न्यूज स्कैन ब्यूरो (परबत्ता) खगड़िया

खगड़िया जिले के अगुवानी घाट पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब तीन युवक गंगा नदी में डूबने लगे। मौके पर तैनात एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) के जवानों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।युवकों की उम्र लगभग 22 से 24 वर्ष के बीच बताई जा रही है। इनमें से एक युवक ने अपना नाम राहुल बताया, जबकि बाकी दो बिना नाम बताए मौके से चले गए।एसडीआरएफ की टीम लगातार प्रयास करती रही कि युवक अपने परिजनों का नाम-पता साझा करें, ताकि संपर्क किया जा सके, लेकिन युवकों ने कोई जानकारी नहीं दी।एसडीआरएफ की इस बहादुरी और तत्परता से एक बड़ी दुर्घटना टल गई और तीन जिंदगियां बच गईं। स्थानीय लोगों ने टीम की सराहना करते हुए कहा कि अगर समय पर कार्रवाई नहीं होती, तो बड़ा हादसा हो सकता था।