मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत एसडीएम ने मरौना प्रखंड का किया निरीक्षण

न्यूज स्कैन ब्यूरो, सुपौल

मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के कार्य का निरीक्षण करने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी सदर सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सुपौल विधानसभा क्षेत्र इंद्रवीर कुमार के द्वारा मरौना प्रखंड का भ्रमण किया गया। अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा मरौना प्रखंड अंतर्गत विशेष गहन पुनरीक्षण के कार्य के प्रगति की समीक्षा की गई तथा वहां उपस्थित बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर से पूछताछ की गई तथा उनके द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी ली गई। अभी बीएलओ के माध्यम से जितने भी कागजात एवं प्रपत्र प्राप्त किए गए हैं प्रखंड विकास पदाधिकारी के स्तर से उन सभी पर प्रपत्रों एवं कागजातों की जांच की जा रही है। अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि प्रपत्रों एवं कागजातों के जांच हेतु टीम बनाकर कार्य किया जाए। अभी भी यदि कहीं त्रुटि पाई जाती है तो तुरंत त्रुटि का निवारण कराया जाए ताकि मतदाताओं से संबंधी जानकारी मतदाता सूची में त्रुटि रहित रहे। प्राप्त किए गए प्रपत्रों एवं कागजातों का सूक्ष्मता से जांच कर तथा आवश्यकता पड़ने पर सुधार कर ही अनुमंडल पदाधिकारी के लॉगिन में भेजें। मरौना प्रखंड में यदि किसी मतदाता का नाम मतदाता सूची के प्रारूप में छूट गया है तो छुटे हुए मतदाताओं का भी प्रपत्र प्राप्त करने का निर्देश दिया गया ताकि समय पर छुटे हुए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जुड़वाया जा सके। इस कार्य हेतु बीएलओ, बीएलओ सुपरवाइजर एवं कंप्यूटर ऑपरेटर को भी आवश्यक निर्देश दिए गए। निरीक्षण के क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी रचना भारतीय एवं सुपरवाइजर भी उपस्थित थे।