न्यूज स्कैन ब्यूरो, सुपौल
किशनपुर प्रखंड की दुबियाही पंचायत के बेलागोट में कोसी नदी के कटाव के कारण विस्थापित हुए परिवारों के संबंध में वस्तुस्थिति की जानकारी अनुमंडल पदाधिकारी सदर इंद्रवीर कुमार के द्वारा ली गई। अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा कोसी के कटाव स्थल का निरीक्षण किया गया तथा विस्थापित परिवारों से बातचीत की गई। पूर्व में भी कटाव के शुरुआत के दिन अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा कटाव स्थल का निरीक्षण किया गया था तथा अंचलाधिकारी को सामुदायिक रसोई, पॉलिथीन सीट्स इत्यादि हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए थे।
स्थल निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि कोसी के तेज धारा के के कारण कटाव जारी है। इसीलिए सभी लोगों से अपील किया गया कि यदि इसी गति से कटाव जारी रहा तो वह सुरक्षित स्थान पर जगह ले लें। इसके साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा सामुदायिक रसोई में का भी निरीक्षण किया गया एवं बाढ़ पीड़ितों से बातचीत की गई तथा वहां के सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की गई। सभी बाढ़ पीड़ितों के द्वारा बताया गया कि उन्हें पॉलिथीन सीट्स मिल गए हैं तथा सामुदायिक रसोई में भी ठीक ढंग से खाना खिलाया जा रहा है।
अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा वहां बाढ़ पीड़ितों एवं बच्चों से बातचीत की गई एवं सभी के द्वारा संतोषजनक व्यवस्था के बारे में बताया गया। अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा सभी लोगों से अपील की गई कि लगातार कटाव की स्थिति पर निगरानी बनाए रखें एवं यदि आवश्यकता पड़े तो निश्चित रूप से सुरक्षित जगह पर चले जाएं। अभी तक लगभग 20 से ज्यादा परिवार प्रभावित हो चुके हैं लगभग 50 से ज्यादा पॉलिथीन वितरण किया जा चुका है। इसके साथ ही सामुदायिक रसोई में प्रतिदिन सुबह-शाम मिलाकर 400 से 500 बाढ़ पीड़ितों को खाना खिलाया जा रहा है। इसके साथ ही अंचल के द्वारा गृहक्षति एवं अन्य क्षति का आकलन कर लिया गया है ताकि आगे आने वाले समय में बाढ़ पीड़ितों को आवश्यक लाभ दिया जा सके।