न्यूज स्कैन ब्यूरो, सुपौल
आगामी विधानसभा चुनाव के तैयारी के लिए अनुमंडल पदाधिकारी सदर इंद्रवीर कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवेंद्र कुमार अनुभवी के द्वारा सुपौल अनुमंडल के सभी थानाध्यक्षों के साथ अनुमंडल में बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी थानाध्यक्षों को वारंटी को गिरफ्तार करने, शस्त्रों का सत्यापन तथा सत्यापन न होने पर शस्त्रों के लाइसेंस रद्द करने का प्रस्ताव तथा शराब विनष्टीकरण के कार्यों को तेजी से संपादित करने का निर्देश दिया गया। सभी थानाध्यक्षों को चुनाव के संबंध में विधि व्यवस्था संधारित रखने के उद्देश्य से विभिन्न बिंदुओं पर गंभीरता एवं संवेदनशीलता के साथ कार्य करने पर बल दिया गया। सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया कि वे आगामी चुनाव को देखते हुए विधि व्यवस्था संधारण हेतु आवश्यकतानुसार ज्यादा से ज्यादा संख्या में निरोधात्मक कारवाई का प्रस्ताव अनुमंडल दंडाधिकारी के न्यायालय में भेजें। साथ ही यह सुनिश्चित करें कि निरोधात्मक कार्रवाई में बंध पत्र का कार्यान्वयन सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही अपने-अपने क्षेत्र में भेद्द टोलो मोहल्लों एवं क्रिटिकल मतदान केंद्रों की पहचान करना सुनिश्चित करें तथा उन मतदान केंद्रों पर कॉन्फिडेंस बिल्डिंग हेतु लगातार भ्रमण करते रहें। खासकर वैसे टोला मोहल्ला को चिन्हित करने की आवश्यकता है जहां मतदाताओं को डराए धमकाए जाने की संभावना है। केंद्रीय बलों के चिन्हित आवासन स्थलों पर सभी आवश्यक सुविधाओं को प्रखंड विकास पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। बैठक में पुलिस अंचल निरीक्षक प्रशांत कुमार भी मौजूद थे।