विभिन्न भेद्य टोला और मुहल्ला का एसडीएम व एसडीपीओ ने लिया जायजा

न्यूज स्कैन ब्यूरो, सुपौल

विधानसभा चुनाव को देखते हुए अनुमंडल पदाधिकारी सुपौल सदर इंद्रवीर कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवेंद्र कुमार अनुभवी के द्वारा विभिन्न भेद्य टोला मोहल्ला का भ्रमण किया गया एवं मतदाताओं से मतदान के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। इस क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के द्वारा इंदिरा नगर तथा मलहद स्थित महादलित टोला का भ्रमण किया गया तथा लोगों से पूछताछ की गई। पूछताछ के क्रम में उपस्थित ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि यहां मतदान करने में किसी तरह की कोई रुकावट नही होती है तथा किसी के द्वारा भी कोई व्यवधान पैदा नहीं किया जाता है। यहां पर जितने भी मतदान केंद्र हैं सभी पर पिछले लोकसभा चुनाव में भी शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ था एवं इस बार भी शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न कराया जाएगा। भ्रमण के कार्यक्रम में स्थानीय बीएलओ से भी पूछताछ की गई एवं भेद्य मतदाताओं के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के द्वारा स्पष्ट रूप से बताया गया कि निर्वाचन के दिन शुरू से ही पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था होगी एवं किसी भी तरह से कोई भी असामाजिक तत्व यदि मतदाताओं को डराने धमकाने या किसी तरह का प्रलोभन संबंधी गतिविधि करते हैं तो उन पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। भ्रमण के क्रम में महादलित टोला का फ्लैग मार्च किया गया तथा स्थानीय लोगों में मतदान के प्रति विश्वास बहाल करने हेतु सभी से बातचीत किया गया तथा निर्भीक होकर आगामी चुनाव में मतदान करने की अपील की गई। भ्रमण के दौरान अंचल अधिकारी आनंद कुमार तथा थानाध्यक्ष अनिरुद्ध प्रसाद भी उपस्थित थे।