आपदा में जीवन रक्षा के गुर सिखा गए स्काउट गाइड : गोपालपुर में शिक्षकों के लिए विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, नवगछिया
गोपालपुर प्रखंड संसाधन केंद्र में गुरुवार को स्काउट एंड गाइड, भागलपुर बिहार के तत्वावधान में शिक्षकों के लिए एक दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर प्राथमिक उपचार एवं आपदा प्रबंधन जैसे जीवन रक्षक विषयों पर केंद्रित रहा।

शिविर में प्रखंड क्षेत्र के सभी विद्यालयों से प्रधानाध्यापक एवं अध्यापिकाएं शामिल हुए। प्रशिक्षकों ने बताया कि संकट की घड़ी में समय पर लिया गया एक सही निर्णय जीवन बचा सकता है। इसलिए हर शिक्षक को प्राथमिक उपचार और आपदा प्रबंधन की बुनियादी जानकारी होना आवश्यक है।

प्रशिक्षकों ने दिए जीवन रक्षा के व्यावहारिक टिप्स

प्रशिक्षण सत्र में राज्य प्रशिक्षण आयुक्त (स्काउट) ई. भारती, राज्य प्रशिक्षण आयुक्त (गाइड) कंचन रानी और जिला संगठन आयुक्त प्रवीण प्रकाश मुख्य प्रशिक्षक के रूप में उपस्थित रहे। इनके साथ मनोहर कुमार शाह, आशीष कुमार, आदित्य कुमार एवं मनीष कुमार जैसे अनुभवी प्रशिक्षकों की टीम ने प्रतिभागियों को CPR, रक्तस्राव रोकने की तकनीक, आग लगने पर बचाव, भूकंप या बाढ़ जैसी आपदाओं में त्वरित कार्रवाई की विस्तृत जानकारी दी।

स्कूलों में नियमित रूप से हो स्काउट गाइड की गतिविधियां

प्रशिक्षण के दौरान वक्ताओं ने इस बात पर बल दिया कि स्काउट गाइड केवल एक गतिविधि नहीं, बल्कि विद्यार्थियों में नेतृत्व, सेवा भावना और संकट प्रबंधन की क्षमताओं को विकसित करने का एक प्रभावी माध्यम है। सभी शिक्षकों ने सहमति जताई कि वे अपने विद्यालयों में स्काउट गाइड कार्यक्रम को नियमित रूप से और पूरे उत्साह के साथ संचालित करेंगे।

कई शिक्षकों की रही सक्रिय भागीदारी

कार्यक्रम में एमडीएम बीआरपी रंजीत कुमार मालाकार, छोटू कुमार, प्रधानाध्यापक युगेश कुमार, निर्भय कुमार झा, अनिल कुमार, जय कुमार पासवान, सुबोध चंद्र यादव, पंकज कुमार ठाकुर, दीनानाथ, संजय यादव, विनोद कुमार भगत, रूपेश कुमार सिंह, उमेश कुमार सिंह, मिथिलेश कुमार, विद्या कांत भारती, अमन कुमार, स्मिता कुमारी, आरती कुमारी, लीना कुमारी और माधुरी लता सहित कई शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

अंत में लिया गया संकल्प

कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रतिभागियों ने यह संकल्प लिया कि वे स्काउट गाइड गतिविधियों को विद्यालय स्तर पर मजबूती से संचालित करेंगे और बच्चों को न सिर्फ शिक्षा बल्कि जीवन मूल्यों, सेवा और साहस का पाठ भी पढ़ाएंगे।