- रामकृष्ण विवेकानंद विद्यामंदिर में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन
न्यूज स्कैन ब्यूरो, देवघर
रामकृष्ण विवेकानंद विद्यामंदिर में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें डीसी नमन प्रियेश लकड़ा शामिल हुए। प्रदर्शनी में देवघर जिला के सरकारी व निजी विद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया और विज्ञान के विभिन्न क्षेत्रों जैसे पर्यावरण संरक्षण, सौर ऊर्जा, जल संरक्षण, रोबोटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, स्वास्थ्य एवं तकनीक पर आधारित मॉडल प्रस्तुत किए। छात्रों ने अपने मॉडल्स को स्वयं तैयार किया था और उनके कार्य-प्रणाली को समझाने के लिए प्रस्तुति भी दी।
डीसी ने छात्रों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की गतिविधियां छात्रों में रचनात्मकता, तार्किक सोच और वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ावा देती हैं। विज्ञान प्रदर्शनी के माध्यम से छात्रों में वैज्ञानिक जिज्ञासा, रचनात्मकता, और समस्या-समाधान कौशल को बढ़ावा देती है, जिससे वे अमूर्त विचारों को मूर्त रूप से समझ पाते हैं और सीखे गए ज्ञान को व्यावहारिक रूप से लागू करते हैं। यह प्रदर्शनी संचार, टीम वर्क और आत्मविश्वास जैसे महत्वपूर्ण कौशल विकसित करने का एक मंच प्रदान करती है, साथ ही समुदाय के बीच विज्ञान के प्रति रुचि और अन्वेषण की संस्कृति को बढ़ावा देती है। डीसी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यालय के छात्रों को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया।