- कचहरी चौक पर 12 वर्षों से श्रद्धालुओं की सेवा कर रहा जंगली जंक्शन शिविर
न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
सावन की तीसरी सोमवारी पर भागलपुर के विभिन्न गंगा घाटों से बाबा बासुकीनाथ धाम की ओर डाक बम कांवड़ यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर रहा। रविवार सुबह से ही कांवरिये गंगाजल लेकर बाबा पर जल अर्पण के लिए रवाना हुए।
डाक बम श्रद्धालु 24 घंटे के भीतर जल चढ़ाने की कठिन साधना के साथ चलते हैं, जिसके तहत वे बिना रुके पैदल यात्रा करते हैं। इस यात्रा के दौरान भागलपुर कचहरी चौक पर श्रद्धालुओं की सेवा के लिए जंगली जंक्शन मैरिज हॉल की ओर से सेवा शिविर का आयोजन किया गया।
लगातार 12 वर्षों से संचालित हो रहे इस शिविर में कांवरियों को शरबत, शुद्ध पानी, प्राथमिक चिकित्सा और विश्राम जैसी सुविधाएं नि:शुल्क उपलब्ध कराई जा रही हैं।
जंगली जंक्शन की प्रोपराइटर बबली किशोर ने बताया, “बाबा की सेवा में लगे श्रद्धालुओं की सेवा करके हमें आत्मिक संतोष मिलता है। यह परंपरा हमने वर्षों से निभाई है और इसे आगे भी जारी रखेंगे।”
इस सेवा शिविर में स्थानीय लोगों की सक्रिय भागीदारी ने इसे एक सेवा और श्रद्धा का प्रतीक बना दिया है। मौके पर मौजूद राकेश कुमार समेत अन्य सेवाभावी लोगों ने कहा कि कांवरियों कक सेवा करना, एक पुण्य अवसर है और यह सामाजिक सहयोग का उत्तम उदाहरण है।