एसएसबी सीमा चौकी ने किया मानव तस्करी की कोशिश को नाकाम

न्यूज स्कैन ब्यूरो, सुपौल

45वी वाहिनी एस.एस.बी. की सीमा चौकी सतना ने चेकिंग ड्यूटी के दौरान दो लड़की को संभावित मानव तस्करी के प्रयास से बचाव किया।
जानकारी देते हुए 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि सीमा चौकी सतना के जिम्मेवारी क्षेत्र में भारत नेपाल सीमा पर सीमा स्तंभ संख्या 202/3 के समीप चेकिंग ड्यूटी के दौरान तैनात एसएसबी जवानों ने देखा दो व्यक्ति के द्वारा नेपाल से भारत प्रभाग में ले जा रही युवती को संदिग्ध आधार पर रोक कर पूछताछ की।पाया गया कि 16 तथा 19 वर्षीय युवती को दो व्यक्ति जो ग्राम – देवानगंज, जिला- सुनसरी, नेपाल निवासी के साथ बहला फुसला कर गलत मनसूबे से घर वालों को बिना सूचित किए नेपाल से भारत ले जा रहे थे। परिस्थिति को देखते हुए एसएसबी द्वारा मानव तस्कर रोधी इकाई की उपस्थिति में आवश्यक कार्यवाही की गई एवं पकड़े गए व्यक्ति तथा युवती को आवश्यक कार्यवाही के बाद व्यक्ति एवं युवती दोनों को थाना भीमनगर के मौजूदगी में नेपाल प्रहरी व एनजीओ कोकन नेपाल को सुपुर्द कर दिया गया|
इस दौरान एसएसबी के मुख्य आरक्षी रविशेखर तथा अन्य जवान और मानव तस्कर रोधी इकाई से उप निरीक्षक भावना एवं अन्य उपस्थित थे।