राहुल बाबा छोटा सा संविधान सिर्फ दिखाने के लिए लेकर घूमते हैं, उनको पढ़ने भी नहीं आता है : श्रम संसाधन मंत्री


न्यूज स्कैन ब्यूरो, कैमूर

जिले के भभुआ नगर पालिका मैदान में मंगलवार को आयोजित एनडीए विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने महागठबंधन और विपक्षी नेताओं पर जमकर हमला बोला। मंत्री संतोष सिंह ने मंच से कहा – “एक छोटा सा संविधान लेकर राहुल बाबा घूमते हैं। मैं दावे के साथ कहता हूं कि उन्हें संविधान पढ़ना भी नहीं आता। वह सिर्फ दिखाने के लिए बिहार लेकर आते हैं, संविधान से उनका कोई लेना-देना नहीं है।”

तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव के बेटे कभी वोट अधिकार यात्रा तो कभी बिहार अधिकार यात्रा निकालते हैं। लेकिन अब जनता सब समझ चुकी है और उन्हें कोई अधिकार मिलने वाला नहीं है। मंत्री ने महागठबंधन को “लुटेरों का गिरोह” बताते हुए कहा कि इनको बिहार के विकास से कोई मतलब नहीं है।
उन्होंने दावा किया कि एनडीए शासन में बिहार बदल चुका है—आज राज्य में बिजली कटती नहीं है, जबकि पहले लोग घंटों इंतजार के बाद रोशनी देखने के लिए तरसते थे।
हर उपभोक्ता को 125 यूनिट मुफ्त बिजली दी जा रही है। पहले की टूटी-फूटी सड़कों की जगह अब चमचमाती सड़कें बनी हैं। पेंशनधारियों का पेंशन बढ़ाया गया है। केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए उन्होंने कहा कि पहलगांव हमले के बाद पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को मारने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। उन्होंने लोगों से अपील की कि 2025 में फिर से एनडीए को वोट दें और बिहार में एनडीए की सरकार बनाएँ।